दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर, वनकिया, बेवर
इस लघु पोस्ट में आज सिद्ध दक्षिण मुखी हनुमान जी के दर्शन करते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि दक्षिण की ओर मुंह किये हनुमान जी की स्थापना दुर्लभ मानी जाती है।

बेवर से कुछ दूरी पर (लगभग पांच किलोमीटर) स्थित दक्षिणामुखी हनुमान मंदिर, वनकिया के परिसर व पीठ के दर्शन का एक बहुत ही छोटा वीडियो।
फुटेज: जीतेन्द्र प्रताप सिंह
संगीत: यूट्यूब शार्ट म्यूजिक | व्हाट्सएप्प मेसेज से
वेबसाइट: bewaronline.com
आपके और मेरे अपने शहर बेवर की वेबसाइट!
#हनुमान #दक्षिण #मुखी #बेवर #मैनपुरी