बेवर के प्रसिध्द "बड़ा मन्दिर" का नया रूप
Updated: Mar 18, 2020
बेवर का बड़ा मन्दिर अपने कृष्ण जन्माष्टमी के उत्सव के लिए बहुत प्रसिध्द है। अभी हाल ही में इसका नवीनीकरण हुआ है।

यह बेवर के सब्जी मण्डी बाज़ार के मध्य में स्थित है। जन्माष्टमी के समय यहाँ के विशाल प्रांगण में नगर तथा दूर- दराज़ के गांवों से लोग यहाँ आकर यह उत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाते हैं।
कभी इस मन्दिर के प्रांगण में बेवर शहर का प्रसिध्द स्कूल "नेशनल पब्लिक स्कूल" संचालित होता था। यह मन्दिर नगर के कायस्थ ज़मीनदार परिवार द्वारा निर्मित कराया गया था। अब नेशनल पब्लिक स्कूल अपने स्वयं के भवन में स्थानान्तरित हो चुका है तो इस मन्दिर का जीर्णोद्धार करवाया गया है।

ये फोटोज़ वर्तमान में मन्दिर की भव्यता प्रदर्शित करते हैं।