बेवर में बाबा मलिक मीर शाह का 125 वां उर्स
प्रस्तुत है बेवर में बाबा मलिक मीर शाह का 125 वां उर्स एक वीडियो कवरेज।
कवरेज़ व वीडियो फुटेज़: जीतेन्द्र प्रताप सिंह
यह उर्स 21 मार्च से 24 मार्च तक चल रहा है। इसकी रौनक रात में शानदार रहती है।

उर्स में रात में विभिन्न कव्वाली के रंगारंग कार्यक्रम होते हैं और दूरदराज़ लोग कव्वाली प्रोग्राम का आनन्द लेने यहाँ आते हैं। यहां कव्वाली सुनने आने वालों के लिए बैठने के लिए दरी गद्दों की उचित व्यवस्था रहती है।

बेवर की यह दरगाह इटावा रोड के पीछे स्थित बाग बागान में स्थित है।

उर्स के समय दरगाह की साज सज्जा देखते ही बनती है। लाइट और साउंड की प्रचुर व्यवस्था रहती है साथ ही रात भर खान पान की दुकानें और स्टाॅल्स का मेला रहता है।

तो इस उर्स की रौनक और स्टाॅल्स मेले का लुत्फ उठाना न भूलें।

#बेवर #125वां_उर्स #बाबा_मलिक_मीर_शाह #बेवर_की_दरगाह #bewar #bewaronline #video #kavvali #urs #mainpuri