माँ ज्वाला देवी शक्तिपीठ, विदुर आश्रम, बेवर

बेवर की 2 से 3 किलोमीटर की परिधि में राष्ट्रीय राजमार्ग व रसूलाबाद ग्राम के निकट एक महाभारत कालीन प्राचीन आश्रम है, जिसे विदुर आश्रम से जाना जाता है, इसी आश्रम में माँ ज्वाला देवी का मंदिर स्थापित है।

वैसे तो हिमाचल प्रदेश के कांगडा में स्थित ज्वाला देवी जी को माता सती के मुख्य 51 शक्तिपीठों में भारत भर में ख्याति प्राप्त है।

पर बेवर के इस आश्रम के योगियों और स्थानीय भक्तों के लिए माँ ज्वाला देवी एक सहज सुलभ साधना स्थल है।
पूर्ण दर्शन के लिए नीचे दिए गए वीडियो को जरूर देखें।👇🏼
विदुर आश्रम, रसूलाबाद, बेवर स्थित माँ ज्वाला देवी के शक्तिपीठ के वीडियो दर्शन।
फुटेज: जीतेन्द्र प्रताप सिंह संगीत: भजन बाँसुरी धुन (एक व्हाट्सएप्प मेसेज से) जिन भी महानुभाव को हो उनको आभार।
Don't forget to visit bewaronline
🎬 YouTube Channel ciity website with great stories!
#shaktipeeth #bewar #vidur #विदुरआश्रम #बेवर #शक्तिपीठ #ज्वाला #ज्वालादेवी #माँ #मैनपुरी #रसूलाबाद #विदुरनगरी #mainpuri #rasoolabad #vidurashram #bhogaon