एक नवम्बर की शाम बेवर के बाज़ार की चाट- पकौड़ी के नाम।
Updated: Nov 17, 2022
जब मौसम हो मीठी मीठी सर्दी का और आप हों बेवर के बाज़ार में और आस पास हों चाट- पकौड़ी के ठेले फिर तो मन ललचायेगा ही।

सदर बाज़ार के तिराहे से एक नज़रा।

देशी चाट के अलावा चाइनीज़ चाट का भी जलवा है बेवर के बाज़ार में।

विजय गोलगप्पे (बंगाली स्वतन्त्रता सेनानी) के आटेंवाले गोलगप्पे ट्राई किए।

आपको सुझाव है कि वाई डिफॉल्ट तो वो आपको केवल आलू भर के खिलायेंगें पर आप चनें भरवा के ज़रूर खायें... उसका अलग टेस्ट है।
या फिर बोलें एक आलू और एक चना भर के खिलायें फिर देखिए स्वाद के कैसे बम फटते हैं आपके मुहँ में।
आशा है आपको यह पोस्ट पसंद आयेगी।
बेवर ऑनलाइन डाॅट काॅम
आपके और मेरे अपने शहर बेवर की वेबसाइट।
"बेवर ऑनलाइन डाॅट काॅम व यूट्यूब चैनल अपने शहर से जुड़ी विशेषताओं, स्मृतियों व आयोजन संबधित कहानियों को आपके पास पहुँचने का एक प्रयास है।"